राजस्थान में 43.70 लाख की स्क्रीनिंग, 290 व्यक्ति क्वारंटाइन में

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए घर घर सर्वे कराया गया। इसके तहत अब तक 10 लाख 97 हजार 34 घरों का सर्वे कर 43 लाख 70 हजार 841 लोगों से संपर्क कर स्क्रिनिंग की गई। प्रदेश भर में चिकित्सालयों में 42 और होम आइसोलेशन में  1617 रखे गए हैं। 290 व्यक्ति क्वारंटाइन में हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार के रक्षा विभाग की तरफ से आए संयुक्त सचिव के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक में साझा की गई। स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा बैठक में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में रक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजीव ठाकुर शामिल हुए। ठाकुर ने कहा कि प्रभारी सिविल नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक, पूर्व सैनिक और पेंशनर्स तीनों तबकों की मदद लेकर कोरोना के प्रति जागरूकता ला सकते हैं। अस्पतालों में चिकित्सक, नर्सिंग कर्मियों पर काम का काफी दबाव है, उन्हें भी मोटिवेट करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज सबसे कमजोर कड़ी हैं, उन्होंने कहा कि सभी जिला प्रभारी उन्हें मॉनीटर करें। आमजन के बीच में ना जाएं और कम से कम लोगों से मिले ताकि संक्रमण ना फैले। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सुविधाओं के लिए सभी जिलों में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।