देश से माफी मांगें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षः सीएम योगी

 


देश से माफी मांगें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षः सीएम योगी


राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री ने नगर निगम परिसर में मीडिया कर्मियों से बात की। 


 

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया और कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे को सही ठहराकर कांग्रेस के झूठ को जनता के सामने ला दिया है। 

कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर माफी मांगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण देश की सुरक्षा है। राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस का झूठ देश व दुनिया के सामने आ गया है।