जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस से संक्रमित रहे इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली (69) की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एंड्री 29 फरवरी से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। 2 मार्च को एंड्री की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जांच के लिए दोबारा एंड्री के सैंपल भेजे थे। 15 मार्च को इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। एंड्री भारत में कोरोना से संक्रमित पाए गए पहले विदेशी थे। एंड्री में संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पत्नी ने इटली दूतावास से उन्हें जयपुर के ही फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट करने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद एंड्री को फाेर्टिस में शिफ्ट किया था। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।
निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी इटली के पर्यटक की मौत