कोरोना वायरस के खतरे को लेकर अभी भी गंभीर नहीं सरकारी महकमे

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार गाइडलाइन जारी कर रहे हैं। लेकिन सरकार के कुछ महकमें इस भयानक खतरे को लेकर भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। एक तरफ सरकार कंप्लीट लोग डाउन की तरफ पड़ रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घरों में रहकर ही काम करें। वहीं सरकार का अपेक्स बैंक इस स्थिति में भी लगातार हर रोज मीटिंग  पर मीटिंग है बुलाया जा रहा है। बीते दो दिनों में ही अपेक्स बैंक के स्तर पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मीटिंग बुलाई गई है इसमें कोटा जयपुर बीकानेर जोधपुर उदयपुर सहित कई अन्य सहकारी बैंकों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया। यहां तक कि इनके खाने के लिए बैंक में बाहर से कैटरिंग को भी बुलवाया गया। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोगों से अपील कर रहे हैं कि जहां तक संभव हो भीड़ इकट्ठी ना करें और दफ्तरों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही ज्यादातर काम निपटाए जाएं। बैंक में काम करने वाले कर्मचारी शिकायत कर रहे हैं कि इस गंभीर स्थिति में भी बैंक में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। ना तो कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर रखे जा रहे हैं न ही हाथ धोने के लिए साबुन की कोई व्यवस्था है।