जयपुर: कोरोना संदिग्धों का आइसोलेशन में हंगामा

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीजों ने गुरुवार शाम को खुद के घर भेजने की बात को लेकर हंगामा कर दिया। बात बढ़ने पर अस्पताल प्रशासन को ​पुलिस को सूचित करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीजों से समझाइश की। इसके बाद उन्हें देर रात आरयूएचएस भेजा गया। मामला बढ़ने पर एसएमएस अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संदिग्धों को समझाया।