नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचार की रणनीति को नया स्वरूप दिया है। मंगलवार को पार्टी ने बताया कि वो एक हफ्ते में 50 लाख घरों तक सीधा संपर्क करेगी। इस दौरान सभी रहवासियों को केजरीवाल का गारंटी कार्ड भी दिया जाएगा। इसमें बताया गया है कि सत्ता में आने पर केजरीवाल सरकार इन कामों को पूरा करने की गारंटी देती है। एक नया नारा भी दिया गया है। ये है- मेरा वोट काम को, सीधा केजरीवाल को। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
वोटर्स को पांच साल का रिपोर्ट कार्ड देंगे कार्यकर्ता
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आप ने चुनाव प्रचार अभियान को ज्यादा कारगर और आक्रामक बनाने की कोशिश की है। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता 50 लाख घरों तक सीधे पहुंचेंगे। यहां रहने वाले लोगों को पांच साल में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की जानकारी दी जाएगी। इस रिपोर्ट कार्ड के साथ वो गारंटी कार्ड भी होगा जो केजरीवाल पहले ही लॉन्च कर चुके हैं। गारंटी कार्ड में 10 वादे और इन्हें पूरा करने की गारंटी दी गई है। एक नया नारा ‘मेरा वोट काम को, सीधे केजरीवाल को’ भी दिया गया है।
काम के आधार पर वोट मांगेंगे
आप ने जो नई रणनीति बनाई है, उसका मकसद सीधे वोटर्स तक पहुंचना है। पार्टी का मानना है कि चुनाव प्रचार सामग्री का वितरण ही काफी नहीं है। इसके बजाए अगर कार्यकर्ता घर-घर पहुंचते हैं और वहां के लोगों को बीते पांच साल के काम और आगामी गारंटी के बारे में बताते हैं तो यह ज्यादा बेहतर होगा। केजरीवाल खुद नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में हैं। वो यहां से दो बार पहले भी चुने जा चुके हैं। पिछले चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। तीन सीटें भाजपा के हिस्से आई थीं। कांग्रेस समेत बाकी किसी पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका था।